आगरा, अगस्त 6 -- थाना सैंया की तेहरा पुलिस चौकी क्षैत्र के गांव बखतू पुरा में बुधवार को युवक हाईटेंशन लाइन के टॉवर पर चढ़ गया। पुलिस ने उसे नीचे उतार कर घर भेजा। बुधवार की सुबह दस बजे गांव का युवक राकेश हाईटेंशन लाइन के टॉवर पर चढ़ गया। सूचना मिलते ही एसओ निशामक त्यागी,चौकी प्रभारी शिवेन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने राकेश को काफी समझाया परन्तु वह नीचे नहीं उतरा। कहा कि कोर्ट में विचाराधीन केस को लेकर वह काफी परेशान हैं। न्यायालय में हर पेशी पर जाने के लिए एक-एक रूपये के परेशान है। इस बीच राकेश को नीचे उतारने के लिए एक सिपाही टॉवर पर चढ़ने लगा। यह देख राकेश टावर से नीचे उतर गया। पुलिस ने उसे घर भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...