अमरोहा, फरवरी 10 -- मोबाइल टॉवर की आरआरयू चोरी कर ली। मोबाइल सिग्नल की दिक्कत होने पर इसकी जानकारी हुई। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव नरैना उर्फ धनौरा का है। यहां पर इंडस कंपनी का मोबाइल टॉवर लगा हुआ है। इस टॉवर पर एयरटेल कंपनी के आरआरयू (सिग्नल प्राप्त व संचारित करने के उपकरण) लगे हुए थे। टॉवर परिसर में सुरक्षा गार्ड भी मौजूद था। रात में किसी समय चोरों ने टॉवर पर चढ़ कर तीनों उपकरण चोरी कर लिए। सुबह को गार्ड ने टॉवर पर आरआरयू नहीं देखे तो कंपनी अधिकारियों को सूचना दी। आरआरयू चोरी होने के बाद क्षेत्र में मोबाइल कंपनी की संचार व्यवस्था भी प्रभावित हो गई। सूचना मिलते ही कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा मामले की जांच की। कंपनी के अधिकारी सतीश कुमार निवासी परिवहनपुरम रुड़की रोड मेर...