गंगापार, नवम्बर 28 -- उतरांव थाना क्षेत्र के कटहरा गांव में बीते गुरुवार की रात टॉर्च दिखाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर कहासुनी हुई। कहासुनी के दौरान हुई मारपीट मे अधिवक्ता, पत्नी एवं मां घायल हो गये। सूचना पर मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने अधिवक्ता को ही हिरासत में ले लिया। घटना की जानकारी अधिवक्ता परिषद हंडिया के अध्यक्ष राकेश मिश्रा को हुई तो शुक्रवार को दर्जन भर अधिवक्ता थाने पहुंचे। कटहरा गांव निवासी दिलीप कुमार पेशे से हंडिया तहसील में अधिवक्ता है। गुरुवार की रात पत्नी के साथ किसी कार्यवश दरवाजे पर खड़ी थे। दूसरे पक्ष के लोगों ने उनके ऊपर टॉर्च मार दिया। टॉर्च मारने का कारण पूछने पर दोनों पक्षों के बीच गाली गलौज के साथ विवाद हो गया। दूसरे पक्ष के लोगों ने अधिवक्ता दिलीप कुमार, पत्नी सुनीता मां प्रेम देवी को लाठी डंड...