नोएडा, जुलाई 28 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-33 में विकसित हो रहे टॉय पार्क के आवंटियों के साथ सोमवार को सीईओ आरके सिंह ने बैठक की। आवंटियों की लीज डीड निस्तारण, कब्जा प्रमाणपत्र, नक्शा स्वीकृति तथा निर्माण कार्य संबंधी समस्याओं पर चर्चा की गई। सीईओ ने आवंटियों से कार्ययोजना मांगी। सीईओ को अवगत कराया गया कि वर्तमान में टॉय पार्क योजना में आवंटित कुल 140 भूखंडों के सापेक्ष 97 आवंटियों को चेकलिस्ट जारी की चुकी है, जिनमें से 84 आवंटियों द्वारा लीज डीड कराई जा चुकी है। क्लस्टर टॉय पार्क योजना केंद्र सरकार तथा प्रदेश सरकार की योजना है। इस दौरान सीईओ ने सभी आवंटियों को निर्देश दिए कि वह योजना ब्रोशर के नियमानुसार लीज डीड निष्पादन कराते हुए निर्धारित समय तक यूनिट को क्रियाशील करें। आवंटियों से दिनांक...