सिमडेगा, दिसम्बर 6 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। डायट सभागार में तीन दिवसीय टॉय आधारित टीएलएम मेकिंग कार्यशाला का शनिवार को समापन हुआ। जिला शिक्षा अधीक्षक सह डायट के प्राचार्य दीपक राम के दीप प्रज्वालन के साथ हुए कार्यशाला में कई जानकारी दी गई। दीपक राम ने कहा कि टॉय आधारित टीएलएम का निर्माण अधिगम प्रतिफल को ध्यान में रखते हुए करें। ताकि बच्चों को इस कार्यशाला का ज्यादा से ज्यादा फ़ायदा मिल सकें। कार्यक्रम में उपस्थित पिरामल फाउंडेशन के अमित चतुर्वेदी ने लो कोष्ट टीएलएम की अवधारणा और उसे बनाने के संबंध में उदाहरण प्रस्तुत कर जानकारी दी। वहीं रूम टू रीड के केशव तिवारी ने टीएलएम कि आवश्यकता और उसके उपयोग के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में स्वागत भाषण सह विषय वस्तु की जानकारी टीएलएम के नोडल संकाय सदस्य सुनील कुमार गुप्ता ने दिया। मौके पर मास्टर प...