प्रयागराज, सितम्बर 28 -- प्रयागराज, संवाददाता। अग्रसेन जयंती समारोह के तहत रविवार को अग्रवाल युवा मंडल की ओर से सेंट जोसेफ कॉलेज में खेलकूद प्रतियोगिता हुई। विभिन्न खेलों की सात स्पर्धाओं में 643 प्रतिभागियों ने उत्साह से भाग लिया। समारोह का शुभांरभ मुख्य अतिथि डॉ. वीके अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि अनुज गुप्ता और डॉ. निमिष अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर छोटे बच्चों की टॉफी दौड़, बैलून फोड़ दौड़, बिंदी लगाने की दौड़ और म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता हुई। वहीं 11 से 15 वर्ष तक की आयु वर्ग में 100 मीटर दौड़, सुई-धागा दौड़ हुई। इस दौरान बच्चों के उत्सावर्धन के लिए लोगों ने खूब तालियां बजाईं। महिलाओं ने भी म्यूजिकल चेयर में भाग लिया। शतरंज एवं कैरम के मुकाबले भी हुए। विजेताओं को विधायक हर्षवर्धन बाजपेई ने उपहार और प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके...