दरभंगा, जुलाई 4 -- बिरौल। दरभंगा पुलिस के लिए सिरदर्द बने टॉप टेन में शामिल अपराधी बिरौल थाना क्षेत्र के बलिया गांव निवासी जहांगीर आलम के पुत्र सरफे आलम को बिरौल पुलिस ने बुधवार की देर रात नाटकीय ढंग से लहेरियासराय थाने के हजमा चौक से गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त विगत कई वर्षों से बिरौल एवं कुशेश्वरस्थान पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। उसके विरुद्ध न्यायालय से कुर्की की कार्रवाई के आदेश होने के बावजूद वह फरार चल रहा था। उन्होंने बताया कि उसके विरुद्ध बिरौल एवं कुशेश्वरस्थान थाने में लूट, आर्म्स एक्ट व रंगदारी मांगने एक्ट सहित आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि वांटेड सरफे आलम दरभंगा में किस...