लातेहार, जुलाई 21 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के रेलवे स्पोर्ट्स क्लब में रविवार को अपना अधिकार अपना सम्मान मंच ने वार्षिक उत्कृष्ट सेवा सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में मैट्रिक - इंटर तीनों संकायों के परीक्षा में जिला, प्रखंड, स्कूल, कॉलेज स्तर पर टॉपर छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। खेल क्षेत्र में भी अपने कला कौशल के बल पर प्रखंड एवं जिला का नाम रौशन करने वाले खिलाड़ियों ,नारी सशक्तिकरण दिशा में महिला स्वयं सहायता समूह ,उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों आदि को भी मंच के द्वारा सम्मानित किया गया। स्थानीय स्कूली बच्चों एवं कलाकारों के द्वारा रंगारंग संस्कृति...