सोनभद्र, अप्रैल 17 -- अनपरा,संवाददाता। वित्त वर्ष 2024-25 में ऊर्जांचल के चार बिजलीघर ही देश के टॉप टेन बिजलीघरों की फेहरिस्त में शुमार हो सके है। हजार मेगावाट से अधिक क्षमता वाले तापीय बिजलीघरों के पीएलएफ(प्लांट लोड फैक्टर) के आधार पर तैयार इस फेहरिस्त में 3960 मेगावाट के रिलायंस सासन बिजलीघर को 90.58 प्रतिशत पीएलएफ के संग तीसरा,एनटीपीसी के 2000 मेवा के सिंगरौली बिजलीघर को 89.37प्रतिशत पीएलएफ संग छठवें ,3000 मेवा के रिहन्द बिजलीघर को 89.14 प्रतिशत पीएलएफ संग सातवें और 4760 मेगावाट के विंध्याचल बिजलीघर को 87.55 प्रतिशत पीएलएफ के कारण नौंवे स्थान पर रहा है। इन सभी बिजलीघरों ने हालांकि टॉप टेन में जगह बना ली है लेकिन बीते साल की तुलना में सभी बिजलीघरों के पीएलएफ में गिरावट दर्ज हुई है। वेस्ट बंगाल का 1050 मेवा का बकरेश्वर बिजलीघर 93.32 प्रत...