किशनगंज, जुलाई 27 -- किशनगंज, संवाददाता। किशनगंज पुलिस व एसटीएफ की टीम ने टॉप टेन अपराधी की सूची में शामिल 50 हजार के अंतरजिला ईनामी बदमाश मो. नसीम को शुक्रवार की रात गिरफ्तार किया है। बदमाश को कोचाधामन थाना क्षेत्र के भवानीगंज के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बदमाश मोहम्मद नसीम पूर्णिया जिले के अनगढ़ का रहने वाला है। एसडीपीओ वन गौतम कुमार ने शनिवार को प्रेसवार्ता में बताया कि टॉप टेन बदमाश की सूची में शामिल आरोपी को किशनगंज जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। इसके विरुद्ध विभिन्न थाना में अपराधिक मामले दर्ज है। आरोपी कई दिनों से फरार चल रहा था। पकड़ा गया आरोपी 50 हजार का इनामी है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार नजर बनाए हुए थी। आरोपी गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहा था। इसके विरूद्ध पूर्व में भी कई बार छापे...