गाजीपुर, नवम्बर 14 -- गाजीपुर। पुलिस लाइन सभागार में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा की अध्यक्षता में सैनिक सम्मेलन किया गया। पुलिस कर्मचारियों एवं प्रशिक्षण के लिए आये नवचयनित आरक्षियों की समस्याओं को सुना तथा उनके त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया। इसके साथ ही सभी सर्किल के क्षेत्राधिकारियों तथा थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। इसमें थाना क्षेत्रों में होने वाले विभिन्न अपराधों की प्रकृति तथा अपराधियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। महिला संबंधी अपराधों, टॉप-10, गुंडा, माफियाओं तथा अन्य किस्म के अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। साथ ही सुरक्षा व साक्ष्य -संकलन की दृष्टि से कैमरों को लगवाने एवं उनको लिंक करने, कन्ट्रोल रूम स्थापित करने के लिए कहा। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर...