बलिया, अप्रैल 23 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। देश की सर्वोच्च प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा का अंतिम परिणाम मंगलवार को जारी हो गया। इसमें बलिया की बेटी शक्ति दूबे ने पहली रैंक के साथ देश भर में टॉप किया है। टॉपर बिटिया की कामयाबी पर बागी धरती झूम उठी। जगह-जगह मिठाईयां बांटकर खुशी मनायी गयी। सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया। गांव पर मौजूद शक्ति के बड़े पिता ने बधाई देने पहुंच रहे हर किसी को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया। वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद दूबे ने अपने कार्यालय में मिठाई बांटीं। शक्ति के चचेरे भाई विक्रांत ने 2017 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं। इस समय उनकी पोस्टिंग मुरादाबाद में है। विक्रांत और वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद दूबे साढ़ू हैं। वाजिदपुर निवासी देवेन्द्र दूबे उर्फ मुन्ना दूबे की तीन बेटियों में शक्ति दूसरे नम्बर की है। बड़ी बहन प्र...