लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 1 -- मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत पटेल शान्ति निकुंज इंटर कालेज परेली की दसवीं कक्षा की स्कूल टापर पंखुड़ी श्रीवास्तव को एक दिन के लिये थाना प्रभारी बनाया गया। थाना प्रभारी सुनील मलिक ने एक दिन के लिये औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण कराया। सीओ गोला रमेश कुमार तिवारी ने छात्राओ को मिशन शक्ति के बारे मे बताया। उन्होंने कहा कि महिलाएं और छात्राए आत्मनिर्भर बने अपने अधिकारों को जाने। पंखुड़ी श्रीवास्तव ने थाना प्रभारी बनते ही थाने का निरीक्षण किया और थाने की साफ सफाई देखकर एक दिन की थाना प्रभारी खुश हुई। थाने के अंदर छाया दार पेड़ और उसके किनारे चबुतरे बने देख कर उन्होंने खुशी जताई। थाना प्रभारी के तौर पर पंखुड़ी ने थाने मे जन सुनवाई मे फरियादियों की शिकायतें भी सुनी। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दया शंकर वर्मा,थाना प्रभारी...