लखीमपुरखीरी, जनवरी 27 -- मैगलगंज। मैगलगंज कस्बा स्थित श्रीपाल सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से गत वर्ष हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र व कोतवाली मैगलगंज में तैनात आरक्षी को उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के चलते पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। कॉलेज के प्रधानाचार्य उत्तम मिश्रा ने बताया कि हाईस्कूल परीक्षा में विद्यालय के छात्र आयुष गुप्ता पुत्र स्वर्गीय अभय शरण ने प्रतिशत 95.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया था। जिसका नाम जिला स्तर पर बनाई गई टॉपर्स सूची में शामिल किया गया था। भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह व सदर विधायक योगेश वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से छात्र आयुष गुप्ता को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। मैगलगंज में तैनात आरक्षी सुमित जैनर को उ...