गाज़ियाबाद, मई 1 -- मोदीनगर। गांव सौन्दा स्थित चमेली देवी दुर्गा प्रसाद स्मारक इंटर कॉलेज परिसर में गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में इंटर और हाईस्कूल के टॉपर छात्रों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में प्रधानाचार्य गायत्री देवी ने बताया कि हाईस्कूल के कोहिनूर,प्रिया,जिया गौतम व इंटर में ईिशका,कशिश चौधरी,प्रिंयाशी,राजुल,रिया,गहना को सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...