उत्तरकाशी, अप्रैल 24 -- चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के बालिका इंटर कॉलेज खालसी की इंटरमीडिएट छात्रा आंचल के उत्तराखंड बोर्ड में मेरिट सूची में 18वीं रैक लाने पर शिक्षकों ने उनका स्वागत कर सम्मान किया। छात्रा आंचल ने कुछ दिन पहले घोषित इंटर बोर्ड परीक्षा में 95.60 फीसदी अंक पाकर मेरिट सूची में 18वां स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर आंचल के पिता शीशपाल सिंह, माता सरोजनी देवी भी रहीं। आंचल ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में सफलता के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की, जिसकी उम्मीद की थी, वो सपना पूरा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...