लखीमपुरखीरी, मई 29 -- गोला गोकर्णनाथ। एसडी इंटरनेशनल स्कूल घरथनिया में वार्षिकउत्सव एवं छात्र अलंकरण समारोह हुआ। मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद की पूर्व अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल ने मां सरस्वती के चित्र पर पूजन अर्चन कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चतुर विहारी इंजीनियर ने की। मुख्य अतिथि पूर्व पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल ने कहा कि आज बेटे और बेटियां दोनों देश की सेवा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रही है और बेटियां भी आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। विद्यालय में भी बेटियों ने देश के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करके एक कीर्तिमान स्थापित किया। भारत सरकार ने भी महिला सशक्तिकरण पर विशेष बल दिया है प्रधानाचार्य मनोज वर्मा ने वार्षिकोत्सव में वर्ष भर की रिपोर्ट पेश की। हाई स्कूल में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने व...