मुरादाबाद, मई 3 -- सपा विधायक मौहम्मद फहीम इरफान ने यूपी बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल की विद्यार्थी ऋतु गर्ग को जिला टॉपर की सूची में प्रथम स्थान पाने, प्रदेश टॉपर की सूची में तृतीय स्थान पाने पर, दूसरी विद्यार्थी इरम फातिमा को जिला टॉपर की सूची में द्वितीय स्थान पाने, प्रदेश टॉपर की सूची में दसवां स्थान पाकर बिलारी विधानसभा का गौरव बढ़ाने पर दोनों विद्यार्थियों के घर पहुंचकर शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। टॉपर और उनके परिजनों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। विधायक मौहम्मद फहीम इरफान ने शेर के माध्यम से अपनी बात रखी- बेटियां होती है पुरनूर चरागों की तरह, रोशन कर देती है जिस घर में चली जाती है। हाजी मोहम्मद उस्मान एडवोकेट, इंतखाब पाशा, यामीन डीलर, सद्दाम प्रधान, सभासद हप्पू राजा, सभासद जरीफ अंसारी, सभासद इस्लाम मसूदी, मोहम्मद...