बागपत, अप्रैल 26 -- बोर्ड परीक्षा में किला फतह करने वाले छात्र-छात्राएं अब आगे की प्लानिंग कर भविष्य का खाका तैयार करने में जुट गए हैं। वास्तव में अब उनके सपनों को मुकाम मिलने का समय आ चुका है जो उनकी आंखों में साफ दिखाई भी देता है। इंटरमीडिएट विद्यार्थी: नाम: शिवम स्कूल: श्रीराम शिक्षा मन्दिर इंटर कॉलेज, बड़ौत - निवासी: बड़ौत - प्राप्त अंक व प्रतिशत: 91.6 प्रतिशत (458) - भविष्य में इंजीनियर बनने का लक्ष्य क्या बोले शिवम: शिवम ने बताया कि हाईस्कूल में 93.1 फीसदी अंक प्राप्त किये थे। तभी निर्णय ले लिया था कि इंटरमीडिएट में और शानदार प्रदर्शन करेगा। प्रदेश में वह नाम शामिल नहीं करा सका, इसके बावजूद वह बेहद खुश है। उसकी इस सफलता में जितना बड़ा हाथ उसके गुरुजनों, माता-पिता का है, वह उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता। वह इंजीनियर बनना चाहता है जिस...