सहारनपुर, मई 14 -- सहारनपुर सीबीएसई द्वारा मंगलवार को घोषित किए गए दसवीं और बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में एक बार फिर बेटियों ने अपना परचम लहराया है। जिले के विभिन्न स्कूलों में बेटियों ने टॉपर्स की सूची में अपना दबदबा कायम रखते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। बारहवीं कक्षा में नवाज गर्ल्स पब्लिक स्कूल, देवबंद की छात्रा वलिया ने 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले की टॉपर बनीं। वहीं, मेपल्स एकेडमी की छात्रा अनुष्का ने भी 99 प्रतिशत अंक हासिल कर शिक्षा के क्षेत्र में बेटियों की श्रेष्ठता को सिद्ध किया। दसवीं कक्षा में पाइनवुड स्कूल की दो छात्राएं इशिका मदान और इशिता कालरा ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉपर्स की सूची में अपना नाम दर्ज कराया। इन दोनों छात्राओं की मेहनत और लगन ने विद्यालय का नाम रोशन किया है। हालांकि, दसवीं कक्षा में सर्वोच्च...