बलिया, मई 16 -- रसड़ा। सेंट जेवियर्स स्कूल (रसड़ा) के मुख्य ब्रांच माधोपुर में गुरुवार को टॉपर छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य संगीता सिंह ने 10वीं के टॉपर छात्रों में नवीन कुमार, मोहम्मद शहान अंसारी व शाह जफर अंसारी को मेडल और सर्टिफिकेट तथा 12वीं के टॉपर छात्र-छात्राओं में शुभ्रांशु, बंटी व नेहा गुप्ता को मेडल, सर्टिफिकेट और शील्ड देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही सिटी और मुख्य ब्रांच के नर्सरी से कक्षा 9वीं व 11वीं तक के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को भी मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर विद्यालय परिवार के साथ अभिभावक भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...