सहारनपुर, मई 8 -- सहारनपुर बुधवार को स्पिक मैके द्वारा टॉक मॉड्यूल कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें हिस होलिनेस दलाई लामा के दिल्ली स्थित तिब्बत हाउस के डायरेक्टर वेन गेशे दोरजी दामदुल मुख्य अतिथि के रुप में शामिल रहे। खास बात है कि वेन गेशे दोरजी दामदुल देश विदेश में भ्रमण कर शांति का संदेश दे रहे हैं। कहा कि आज बड़ी संख्या में बच्चे और युवा मोबाइल के चक्रव्यूह मे फंस कर यथार्थ से दूर जा रहे हैं। विद्यार्थियों को अविद्या और स्वार्थ को मन से दूर रखने के गुर सिखाए और उनकी जिज्ञासा को शांत किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य आशु राठौर, अमिता मालिक, नर्गिस मालिक और लीना दुआ आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...