मुरादाबाद, मई 16 -- आरआरके स्कूल में शुक्रवार को 'टैलेंट हंट शो' का आयोजन किया गया। शुभारंभ प्रधानाचार्या वंदना छाबड़ा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन करके किया। आयोजन नर्सरी से कक्षा पांच तक के छात्रों के बीच हुआ, जिसमें नृत्य कौशल में अविका, प्रिशा व नकुल ने बाजी मारी। गायन कौशल में ध्रुव, वरदान व अग्रिम ने स्थान प्राप्त किया। भाषण कौशल में सान्वी व आराध्या ने बाजी मारी । कविता कौशल में विशेष, अभ्युदय व गरिमा ने स्थान प्राप्त किया। कहानी कौशल में काश्वी, वमिका व इति मिश्रा ने बाजी मारी। वाद्य यंत्र में आरव व कैश्यु ने स्थान प्राप्त किया। क्यूब सॉल्विंग में यश व विहान विजेता रहे। प्रधानाचार्या ने बच्चों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और कहा कि हमें अपनी प्रतिभा को छिपाना नहीं चाहिए बल्कि उसका प्रदर्शन करना चाहिए। स...