गोरखपुर, दिसम्बर 30 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गोरखपुर महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहित करने और उन्हें मंच प्रदान करने के उद्देश्य से टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। आवेदन करने वाले 438 कलाकारों का ऑडिशन गोरखपुर विकास प्राधिकरण के सचिव के दिशा-निर्देशन में दो एवं तीन जनवरी को बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह में संपन्न होगा। सचिव पुष्पराज सिंह ने बताया कि टैलेंट हंट में लोकगीत, सुगम संगीत, एकल एवं समूह नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, वादन (इंस्ट्रूमेंटल), थिएटर/मिमिक्री और अन्य विधाओं को शामिल किया गया है। सभी प्रतियोगिताएं खुले आयु वर्ग के लिए रखी गई हैं। इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण गोरखपुर महोत्सव की आधिकारिक वेबसाइट www.gorakhpurmahotsav.co.in के माध्यम से किया गया, जिसकी अंतिम तिथि 28 दिसंबर निर्धारित थी। पंजीकरण के दौरान ...