गढ़वा, अगस्त 29 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति गढ़वा की ओर से आयोजित 21वीं टैलेंट सर्च परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। परीक्षा का आयोजन 31 अगस्त को किया जाएगा। परीक्षा में विभिन्न विद्यालयों के करीब चार हजार प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। शुक्रवार को यह जानकारी जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के अध्यक्ष अलखनाथ पांडेय ने प्रेसवार्ता आयोजित कर दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिलेभर में 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उमें गढ़वा में दो परीक्षा केंद्र हैं। उनमें आरके पब्लिक स्कूल सोनपुरवा पुराना भवन और आरकेवीएस बीएड कैंपस रेहला रोड शामिल हैं। उसके अलावा श्री बंशीधर नगर के लिए आरके पब्लिक स्कूल अधौरा, बिशुनपुरा में आरआरपीडी उच्च विद्यालय, मेराल में प्लस टू उच्च विद्यालय, मझिआंव में आरके पब्लिक स्कूल, रंका में प...