जमशेदपुर, दिसम्बर 8 -- पटमदा। टैलेंट सर्च एकेडमी की ओर से बोड़ाम प्रखंड के मोहनपुर में निःशुल्क नवोदय कोचिंग सेंटर का संचालन किया जा रहा है। इसके प्रथम बैच के छात्र अमित महतो (चड़कपाथर) और परितोष सिंह (दामोदरपुर) नीट 2026 की तैयारी डिमना में रहकर ऑनलाइन क्लास के माध्यम से कर रहे हैं। दोनों ने 2018 में पीएम श्री नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की थी और बहरागोड़ा स्थित विद्यालय में कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई निःशुल्क पूरी की। 2025 में 12वीं में दोनों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए और अब मेडिकल को लक्ष्य बनाकर नीट की तैयारी में जुटे हैं। टैलेंट सर्च एकेडमी के अध्यक्ष हाराधन महतो ने बताया कि अमित वर्षों बाद घर आकर मिला और गहन चर्चा की। उसके अंदर आत्मविश्वास, जुनून और मानसिक-बौद्धिक विकास की झलक स्पष्ट दिखी। अमित और परितोष ...