नई दिल्ली, अगस्त 8 -- भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ की तलवार ऐसी खिंची है कि पूरी दुनिया चर्चा कर रही है। वैश्विक घटनाक्रम बहुत तेज चल रहा है और उसका कुल निचोड़ दो बयानों में देखा जा सकता है। जहां एक ओर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इशारा किया है कि अब भारत के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत नहीं होगी, तो वहीं दूसरी ओर, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत अपने हितों की रक्षा करेगा और इसके लिए हर कीमत चुकाने को तैयार है। इसका तीसरा निचोड़ या पहलू यह है कि कुछ अमेरिकी कंपनियों ने अपनी सरकार के अनुरूप कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। लग रहा है कि अमेरिकापरस्त कुछ कंपनियां अपने राष्ट्रपति को खुश करने के लिए भारत में अपना काम समेेटेंगी। हालांकि, उनकी कोशिश होगी कि उनका व्यापार और मुनाफा बना रहे। कोई शक नहीं कि अमेरिकी टैरिफ की आधिक...