मुरादाबाद, अगस्त 8 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ से देश के निर्यात कारोबार पर आने वाले संकट के निवारण के उद्देश्य से हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद की ओर से पूजा अनुष्ठान कराया गया। परिषद के दिल्ली स्थित मुख्य कार्यालय पर आयोजित पूजा अनुष्ठान में परिषद के पदाधिकारी के साथ ही हस्तशिल्प निर्यातक समुदाय के प्रतिनिधि शामिल हुए। परिषद के अध्यक्ष डॉ. नीरज खन्ना ने कहा कि, अमेरिका द्वारा लगाया गया 50% टैरिफ भारत के हस्तशिल्प निर्यातकों के लिए गंभीर चिंता का विषय है। अमेरिका हमारा सबसे बड़ा बाजार है, जिसका 1.57 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निर्यात और हमारे कुल वैश्विक निर्यात का लगभग 40% हिस्सा है, और टैरिफ में यह तीव्र वृद्धि हमारे एमएसएमई पर भारी दबाव है। ईपीसीएच के मुख्य संरक्षक और आईईएमएल के अध्यक्ष डॉ. राकेश ...