नोएडा, अप्रैल 10 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। अमेरिका के टैरिफ वार से जिले के निर्यातकों के 10 हजार करोड़ रुपये के ऑर्डर फंस गए। स्थिति स्पष्ट नहीं होने की वजह से उद्यमी ऑर्डर का माल न तैयार कर पा रहे और न निरस्त कर पा रहे। ऐसे में निर्यातकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। अमेरिका के 26 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ बढ़ाने से शहर के कारोबारियों की चिंता भी बढ़ गई है। हालांकि, अगले तीन महीनों के लिए अमेरिका ने बढ़े हुए टैरिफ पर रोक लगा दी है। दूसरी ओर, जिले के निर्यातकों का कहना है कि इस उठापटक में 10 हजार करोड़ रुपये के ऑर्डर फंसे हुए हैं। सेक्टर-63 के गारमेंट एक्सपोर्ट के उद्यमी श्रवण कुमार ने बताया कि हर वर्ष अप्रैल के पहले सप्ताह में अमेरिका से क्रिसमस पर्व के लिए ऑर्डर की स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो जाती थी। इसके बाद मॉल तैयार शुरू कर दिया जा...