नई दिल्ली, अप्रैल 16 -- कारोबारियों का कहना है कि धातुओं के दामों में बेहताशा बढ़ोत्तरी से भी कारोबार प्रभावित है। ऐसे में इकाइयों पर काम का संकट मंडराने लगा है। पिछले सात वर्षों में धातुओं की कीमतों में आई बेतहाशा वृद्धि ने अलीगढ़ के पारंपरिक हार्डवेयर और आर्टवेयर उद्योग की कमर तोड़ दी है। पीतल, जस्ता, तांबा, लोहा, स्टील और निकिल जैसे कच्चे माल की कीमतें दोगुना तक पहुंच गई हैं। जिससे उद्योग का लागत मूल्य काफी बढ़ गया है। इसके अलावा हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा उत्पादों पर टैरिफ वार छेड़ दिया है। परिणामस्वरूप, अलीगढ़ का कारोबार लगभग 60 प्रतिशत तक घट चुका है। ताला, मूर्ति और हैंडल जैसे उत्पादों के लिए मशहूर अलीगढ़ की देश-दुनिया में एक अलग पहचान रही है। परंतु अब वैश्विक आर्थिक तनाव और घरेलू स्तर पर मांग में गिरावट के क...