नोएडा, दिसम्बर 5 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। अमेरिका टैरिफ से जिले के उद्यमियों की परेशानी बढ़ती जा रही है। पिछले चार महीने में कपड़ा निर्यात में 15 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। जिले से अमेरिका समेत विश्व के अन्य देशों में 92 हजार करोड़ रुपये का निर्यात किया जाता है। अकेले अमेरिका से ही सालाना करीब 30 हजार करोड़ रुपये का कारोबार किया जाता था। इसमें कपड़ा निर्यात, ऑटो पार्ट्स, लेदर, हथशिल्प, हथकरघा समेत अन्य सेक्टर से उत्पाद शामिल है। बीते अगस्त महीने में ही 25-25 प्रतिशत दो बार टैरिफ दर लागू होने के बाद उद्यमियों की परेशानी बढ़ गई है। कुछ बड़े उद्यमियों ने अमेरिका के अलावा अमेरिका महाद्वीप के अन्य देश, यूरोप, ब्राजील, दक्षिण अमेरिका आदि देशों के खरीदारों से कारोबार भी शुरू कर दिया है। निर्यातक अभिषेक मिश्रा ने बताया कि जल्द स्थिति नही...