नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। निर्यात के मोर्चे पर बीता महीना काफी शानदार रहा है। वस्तुओं व सेवाओं के निर्यात में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे पता चलता है कि अमेरिकी टैरिफ का कोई खास असर निर्यात क्षेत्र पर दिखाई नहीं पड़ा है। वहीं, अमेरिका के साथ होने वाले निर्यात में भी अक्तूबर के मुकाबले बढ़ोतरी दर्ज की गई है। नवंबर में वस्तुओं का निर्यात 19.37 प्रतिशत बढ़कर 38.13 अरब अमेरिकी डॉलर रहा जो 11 वर्षों में सबसे अधिक रहा है। वहीं, अप्रैल से नवंबर के दौरान कुल निर्यात 2.62 प्रतिशत बढ़कर 292.07 अरब अमेरिकी डॉलर जबकि आयात 5.59 प्रतिशत बढ़कर 515.21 अरब अमेरिकी डॉलर रहा। सोमवार को वाणिज्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों से पता चलता है कि वस्तु एवं सेवाओं का कुल निर्यात 73.99 अरब डॉलर का रहा जबकि आयात 80.63 अरब डॉलर रहा। इस त...