संतकबीरनगर, जनवरी 30 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। महुली थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निकट बुधवार को टैम्पो और बाइक की भिड़ंत हो गई। बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी नाथनगर में भर्ती कराया गया। हालत नाजुक बताई जा रही है। बस्ती जिला के लालगंज क्षेत्र के ग्राम बंडा के रहने वाले कुलदीप पुत्र रामदेव एवं सन्तोष पुत्र हरिश्चंद्र बुधवार को बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान जैसे ही देईसांड़-महुली मार्ग पर हरपुर गांव समीप पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सामने से जा रहे टैम्पो के पिछले हिस्से से बाइक की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार दोनों लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया। इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...