कन्नौज, नवम्बर 22 -- तिर्वा, संवाददाता। टेम्पो से रिश्तेदारी जा रहे अचानक एक युवक टेम्पो से नीचे गिर गया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आ गईं। दुर्घटना होते ही आसपास के लोग दौड़ पडे। जिन्होंने एम्बुलेंस की सहायता से घायल युवक को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शनिवार को सौरिख क्षेत्र के प्रेमनगला निवासी हरिशचन्द्र (35) पुत्र श्याम बिहारी टैम्पो से अपनी रिश्तेदारी जा रहा था। सौरिख नादेमऊ मार्ग पर अचानक हरिशचन्द्र टेम्पो से नीचे गिर गया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आ गईं। दुर्घटना होते ही आसपास के लोग दौड़ पड़े। किसी तरह उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...