मुजफ्फर नगर, नवम्बर 4 -- गांव खुड्डा में खोजानगला-गोपाली मार्ग पर मैली से भरे टैम्पू साइकिल सवार बच्चे को बचाते समय अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसकी चपेट में आने से सात वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई। वहां पर ग्रामीणों की भीड एकत्र हो गई। क्षेत्र के गांव खुड्डा निवासी महताब अंसारी का सात वर्षीय पुत्र मोहम्मद साद घर के बाहर साइकिल चला रहा था। वह शाम चार बजें के लगभग खामपुर की ओर से तेज गति से आ रहे मैली से भरे टैम्पू के सामने आ गया। टैम्पू चालक के द्वारा उसे बचाने का प्रयास किया, जिससे टैम्पू अनियंत्रित होकर पलट गया। साद भी टैम्पू की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने टैम्पू चालक को पकडकर पुलिस को सौप दिया। वहां पर ग्रामीणों की भीड एकत्र हो गई। ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट...