जौनपुर, दिसम्बर 19 -- शाहगंज। क्षेत्र के अक्खन सराय गांव के पास गुरुवार को सड़क में दुर्घटना में तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। मोलनापुर निवासी 38 सीमा, 40 वर्षीय नीलम और 35 वर्षीय सुनीता टैम्पो से शाहगंज की ओर जा रही थीं। इसी दौरान जौनपुर-शाहगंज मुख्य मार्ग पर बस से साइड लगने के कारण टैम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया। स्थानीय लोगों ने उन्हें राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। गंभीर स्थिति होने के कारण चिकित्सों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। श्रीमद्भागवत कथा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ खेतासराय। भारती विद्यापीठ परिसर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन गुरुवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कथा व्यास पं. अखिलेश चंद्र मिश्र ने सत्यस्वरूप प्रभु के ध्यान और भागवत श्रवण की महत्ता पर प्रकाश डाला। पूजा-अर्चना यजमान अन...