बस्ती, फरवरी 19 -- रुधौली। थानाक्षेत्र के सुरवार के पास टैम्पो के चपेट में आने से बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। हादसे में घायलों को स्थानीय लोगों ने सीएचसी रुधौली में भर्ती कराया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कुसौना निवासी सियाराम व सूरज बाइक से घर जा रहे थे। अभी वह सुरवार के पास पहुंचे ही थे कि रुधौली की ओर से आ रहे तेज रफ्तार टैम्पो की चपेट में आने से घायल हो गए। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने एंबूलेंस से सीएचसी रुधौली में भर्ती कराया। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...