मेरठ, अगस्त 6 -- भावनपुर। गांव अब्दुलापुर निवासी टेंपो चालक शहीद उम्र 35 साल मंगलवार को देर शाम नगलाशाहू सवारी छोड़कर अपने गाव वापिस लौट रहा था जब टेंपो चालक रुकनपुर भट्टे के समीप पहुंचा तभी ईख के खेत से चार पांच बदमाश निकले ओर टेंपो को रोकने का प्रयास किया जिस टेंपो चालक ने टेंपो को दौड़ा दिया। जिस पर बदमाशों ने टेंपो चालक के उपर गोली चला दी वहीं गोली चालक के कंधे के पास जाकर लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेजते हुए कार्यवाही शुरु कर दी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...