मुजफ्फरपुर, अगस्त 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। टैब तो मिल गया, लेकिन सिम की खरीदारी नहीं हुई। ऐसे में जिले के तीन प्रखंडों के स्कूलों में दिया गया टैब अबतक चालू नहीं हो सका है। इन टैब से स्कूलों के स्वतंत्रता दिवस आयोजन की तस्वीर कैसे भेजी जाए, इसको लेकर हेडमास्टर भी हलकान रहे। मुशहरी, मुरौल और बंदरा प्रखंड के स्कूलों में 768 टैब दिये गये हैं। दो-दो टैब स्कूलों को दिये गये है। इनमें एक सिम विद्यालय प्रधान के नाम तो दूसरा सिम वरीय शिक्षक के नाम से लेना है। डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान सुजीत कुमार ने कहा कि सिम का एक्टिवेशन करना है। इसमें टैब आईएमईआई नंबर के साथ ही टैब सिरियल नंबर, सिम कार्ड नंबर, टैब होल्डर नाम आदि जानकारी ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करना है। इन तीन प्रखंडों के सभी प्राथमिक, मिडिल, हाईस्कूल के हेडमास्टर को वीसी में जुड़...