आगरा, अप्रैल 11 -- ढोलना के डा. राम मनोहर लोहिया पीजी कालेज में गुरुवार को एमए प्रथम सेमेस्टर के 33 विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए गए। एमए के विद्यार्थी टैबलेट पाकर काफी खुश नजर आए। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना में टैबलेट वितरण कार्यक्रम किया गया। मुख्य अतिथि डीजी शक्ति योजना के नोडल अफसर डा. एसके रावत, विशिष्ट अतिथि डा. नरेश नंदन, केए महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अशोक रूस्तगी थे। महाविद्यालय के सचिव महेंद्र सिंह राणा ने टैबलेट वितरण कार्यक्रम में कहा कि टैबलेट मिलने से विद्यार्थियों को काफी सहूलियत होगी। इस दौरान नरेंद्र सिंह राणा अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय उपभोक्ता भंडार कासगंज, प्राचार्य डा. धर्मवीर सिंह, तारा सिंह, अमित कुमार, दिनेश कुमार, हेमलता राजपूत, सौम्या शर्मा, लीसा कुशवाह व विद्यार्थी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्त...