मुरादाबाद, जून 28 -- मुरादाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। मुरादाबाद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) के प्रांगण में स्वामी विवेकानंद यूथ एंपावरमेंट स्कीम के अंतर्गत छात्रों के लिए टैबलेट वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के डायरेक्टर डॉ. रोहित गर्ग ने किया। इस दौरान उन्होंने, डीन एकडेमिक डॉ. क्षितिज सिंघल एवं रजिस्ट्रार डॉ. एके सिंह ने छात्रों को टैबलेट वितरित किए। इस योजना के अंतर्गत संस्थान में अध्यनरत बी.टेक इंजीनियरिंग के 249, बीबीए के 25, बीसीए के 38, एमबीए के 14 एवं एमसीए के चार विद्यार्थियों सहित कुल 330 विद्यार्थियों को टैबलेट दिए गए। डॉ. रोहित गर्ग ने कहा कि छात्रों को इन टैबलेट्स का उपयोग अपना ज्ञान बढ़ाने में करना चाहिए। सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का मुख्य उद्देश्य सभी विद्यार्थियों को तकनीक का माध्यम ...