गोरखपुर, मई 24 -- बांसगांव, हिन्दुस्तान संवाद। शारदा प्राइवेट आईटीआई बकुलहा में शुक्रवार को टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान 51 प्रशिक्षणार्थियों में टैबलेट वितरित किया गया। मुख्य अतिथि कॉलेज प्रबंधक एवं ब्लॉक प्रमुख लालमती देवी के प्रतिनिधि शिवाजी सिंह ने कहा कि निशुल्क टैबलेट वितरण सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। शारदा प्राइवेट आईटीआई के संचालक गौरव सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान प्रवीण कुमार शाही, गोरखपुर विश्वविद्यालय छात्र संघ के नेता सचिन शाही, जुल्फिकार अली अंसारी, राजा कुमार, नीतीश, दीपक गुप्ता, पीयूष कुमार सिंह, अरुण कुमार वर्मा इत्यादि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...