देवरिया, मई 30 -- देवरिया, निज संवाददाता। सदर तहसील के हवालात से गायब टैबलेट के मामले में पुलिस ने गुरुवार को नायब नाजिर को न्यायालय में पेश किया, जहां से गबन के मामले में निलंबित नायब नाजिर को जेल भेज दिया गया। अब गायब टैबलेट को ईएमआई नंबर के जरिये कोतवाली पुलिस बरामद करने में जुटी हुई है। स्वामी विवेकानंद सशक्तीकरण योजना से छात्रों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने के लिए टैबलेट दिया जाता है। सदर तहसील के महाविद्यालयों के छात्रों को टैबलेट वितरण करने के लिए वहां टैबलेट दिया गया था। जहां से 330 टैबलेट गायब हो गए। इस मामले में जांच में प्रथम दृष्टया दोषी नायब नाजिर राकेश श्रीवास्तव पाए गए। उनके विरुद्ध गबन का केस दर्ज कराया गया है। मामले की जांच कर रही कोतवाली पुलिस ने सोमवार को शहर के अबूबकर नगर निवासी कैश व रुद्रपुर कोतवाली के भभौली नि...