बिहारशरीफ, सितम्बर 2 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के सरकारी विद्यालयों में टैबलेट की आपूर्ति की जा रही है। समग्र शिक्षा डीपीओ मो. शाहनवाज ने प्राचार्यों को पत्र भेजकर टैबलेट के लिए सिम खरीदने का आदेश दिया है। साथ ही, प्रतिदिन कम से कम दो जीबी डाटा वाले प्लान का रिचार्ज कराकर टैबलेट को सक्रिय करने को कहा है। इंटरनेट व सिम पर विद्यालय विकास मद की राशि का इस्तेमाल करेंगे। टैबलेट को हर हाल में 5 सितंबर तक क्रियाशील कराने का आदेश दिया गया है। ई-शिक्षाकोष पर पंजीकरण व मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट को हर हाल में 5 सितंबर तक क्रियाशील कराने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...