गंगापार, सितम्बर 13 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना के तहत छात्रों को निशुल्क टैबलेट और स्मार्टफोन बांटे जा रहे हैं, लेकिन करछना क्षेत्र के एक कॉलेज में यह योजना विवादों में घिर गई है। आरोप है कि कॉलेज प्रशासन और शिक्षक छात्राओं से जबरन पांच सौ रुपये वसूल रहे हैं। सोशल मीडिया में इससे संबंधी वीडियो भी वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। आरोप है कि कॉलेज में दबाव बनाकर वसूली की जा रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक शिक्षक कैंपस में बैठे और छात्राओं से बातचीत करते दिखाई पड़ रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...