गोरखपुर, नवम्बर 29 -- गोरखपुर। जिला पंचायत राज अधिकारी ने जिले के सभी सहायक विकास अधिकारियों (पंचायत) को 45 दिन की देरी पर कठोर रुख अपनाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। निदेशक पंचायतीराज के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद किसी भी विकास खंड ने ग्राम पंचायतों के टैन, जीएसटी नंबर की सूचना के लिए उपलब्ध नहीं कराई, जिसे प्रशासनिक लापरवाही माना जा रहा है। नोटिस में तीन दिन के भीतर सभी पंचायतों का विवरण निर्धारित प्रारूप में उपलब्ध कराने और देरी के कारण बताने का निर्देश दिया गया है। जिला पंचायत अधिकारी नीलेश प्रताप सिंह ने चेतावनी दी है कि समय-सीमा का पालन न करने पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी और विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...