हल्द्वानी, जुलाई 6 -- हल्द्वानी। शहर में एक टैटू आर्टिस्ट के अपने हाथ की नस काटने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, रविवार सुबह आठ बजे एक युवक डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचा, जिसके हाथ की नसें कटी हुई थीं। युवक के परिजनों ने बताया कि दोस्तों से विवाद के कारण उसने गुस्से में शीशे पर हाथ मारा, जिससे उसकी नस कट गई। भारी रक्तस्राव के चलते युवक को अस्पताल में खून चढ़ाना पड़ा। गंभीर हालत को देखते हुए उसे सर्जरी विभाग में भर्ती किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...