बागेश्वर, दिसम्बर 6 -- केंद्रीय विद्यालय ने अपना वार्षिक खेलकूद दिवस धूमधाम से मनाया। इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुए। टैगोर सदन ने वॉलीबॉल मैच का फाइनल मुकाबला जीता। इस दौरान बोर्ड परीक्षा और खेलकूद में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। स्कूल परिसर में शनिवार को प्रधानाचार्य चंद्रशेखर तिवारी ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024-25 में विद्यालय का कक्षा दसवीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम शत- प्रतिशत रहा। विद्यालय ने खेलों में उत्कृष्ट उपलब्धियां प्राप्त की हैं। विद्यालय ने संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता में 28, केवीएस राष्ट्रीय खेलकूद में छह एवं स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया में एक रजत पदक प्राप्त किया। उन्होंने कहा की केंद्रीय विद्यालय संगठन में अध्यनरत छात्रों के लिए आगे बढ़ने के अनेक संभावनाएं हैं। ...