हल्द्वानी, नवम्बर 29 -- हल्द्वानी। पीएसए क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में टैगोर पब्लिक स्कूल ने इंद्रा अकादमी को 140 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए टैगोर पब्लिक स्कूल ने 20 ओवर में 200 रन बनाए। आयुष ने नाबाद 50 और मनन ने 46 रन बनाए। गेंदबाजी में कयान ने इंद्रा अकादमी के 6 विकेट लिए और पूरी टीम 60 रनों पर ढेर हो गई। जीत के बाद स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों ने खिलाड़ियों को बधाई दी। टीम के कोच किशोर भंडारी और मैनेजर रमेश चंद्र आर्य ने सेमीफाइनल के लिए खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...