साहिबगंज, मई 9 -- साहिबगंज। विश्व कवि रवीन्द्रनाथ ठाकुर का 164 वां जन्मदिवस शुक्रवार को मनाया जायेगा। टैगोर विचार मंच की ओर से इस अवसर पर साहिबगंज रेलवे स्टेशन परिसर स्थित ईस्टर्न रेलवे मेंस कार्यालय में रखे कवि गुरु की प्रतिमा पर माल्यार्पण सुबह नौ बजे किया जायेगा। मंच के अध्यक्ष डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने बताया की माल्यार्पण के बाद अतिथियों द्वारा टैगोर की जीवनी पर चर्चा, बच्चों द्वारा गीत व कविता पाठ किया जायेगा। इसके बाद शाम छह बजे टैगोर प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित किया जायेगा । रवींद्र संगीत की प्रस्तुति होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...